Bsc 1st semester Chemistry Important Questions 2026 | Bsc first semester chemistry important questions 2026

जितने ही विद्यार्थी हैं छात्र या छात्राएं 12वीं कक्षा पास करने के बाद Bsc 1st semester में एडमिशन लेते हैं। तो उन के दिमाग में एक प्रश्न चलता है कि बीएससी में किस तरीके के प्रश्न आएंगे? हमे परीक्षा में किस तरीके से पेपर को करना है? किस तरीके का पैटर्न रहता है?परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होंगे या पेपर बैक नहीं रह जाए आपको ऐसा कुछ भी नहीं सोचना है। बीएससी आपका ज्यादा कठिन नहीं होता है।आपको यहां पर Bsc 1st semester chemistry important questions 2026 बताएं जाएँगे यदि यहां पर जो प्रश्न बताये गये हैं इनको आप समझकर याद करेंगे तो परीक्षा में आपको पता चल जाएगा कि प्रश्न किस तरीके के आएंगे? अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे क्योंकि यह प्रश्न आपको परीक्षाओं देखने को मिलने वाले हैं

आप राजस्थान प्रदेश के किसी भी यूनिवर्सिटी से हो। या फिर आपकी अन्य किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन है तो आपका सिलेबस इन सभी प्रश्नों से मिलना चाहिए। तभी आपको ये याद करने हैं वरना आपके सिलेबस में नहीं है। तो आपको याद नहीं करना

Bsc first semester Chemistry important questions 2026

Questions…

(1) Boiling point of NH₃ is higher than PH₃, why?

NH₃ का क्वथनांक PH₃ से अधिक है, क्यों?

(2) What do you understand by Vander Waals forces?

वैंडरवाल्स बलों से आप क्या समझते हैं

(3) Explain the bridged B-H-B bond in B₂H₆ molecule.

B₂H₆ अणु में B-H-B बंध की व्याख्या कीजिए।

(4) What is Law of constancy of interfacial angles?

अन्तरापृष्ठीय कोण की स्थिरता का नियम क्या है?

(5) What is root mean square velocity? Explain.

मूल माध्य वर्ग वेग क्या होता है? समझाइए।

(6) Define lattice energy. Find out lattice energy for 1 mole crystals of Na⁺Cl⁻. Discuss various factors affecting lattice energy.

जालक ऊर्जा की परिभाषा दीजिए। Na⁺Cl⁻ के एक मोल क्रिस्टलों की जालक ऊर्जा ज्ञात कीजिए। जालक ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों को भी बताइये

(7) Explain the Band Theory of Metallic Bond. Differentiate between a conductor, insulator and a semiconductor on the basis of Band Theory.

धात्विक बंध के बैंड सिद्धांत का वर्णन कीजिए। बैंड सिद्धांत के आधार पर चालक, कुचालक तथा अर्धचालक में विशेष कीजिए।

यहां पर नीचे केमेस्ट्री के जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनते हैं मोस्ट। मोस्ट यहां पर बताए गए हैं जिनको आप अच्छे से याद करें। अपनी परीक्षा के लिए पढ़कर जाएँ और परीक्षा में 75% से ऊपर नंबर प्राप्त करेंगे

आपके दिमाग में प्रश्न चल रहा है कि यह प्रश्न हमारे लिए होने वाले हैं या नहीं तो आपको बता? दूं राजस्थान में जितनी भी यूनिवर्सिटी है उन सभी में यह प्रश्न अगर सिलेबस में मिलते हैं तो आप इनको जरूर याद करें क्योंकि सबका सिलेबस थोड़ा थोड़ा अलग होने वाला है

तो आपने यहाँ पर बताये? सभी प्रश्न अच्छे से नोट किए होंगे जो आपकी परीक्षा में आपको अच्छा परफॉर्मेंस। दिलाने में बाकायदा अच्छी मदद करेंगे और इन प्रश्नों को अपने दोस्तों को भी जरुर साझा कर सकते हैं। जिससे उनको भी परीक्षा में कुछ मदद मिल जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top