Bsc 1st semester Syllabus 2025-26 | Bsc first semester semester 2025-26

जैसे ही सभी विद्यार्थी 12वीं पास करते हैं बीएससी करने की सोचते हैं तो उनके दिमाग में एक प्रश्न चलता रहता है कि हमें कहां से Bsc 1st semester Syllabus 2025-26 मिलेगा उसमें हमारी यूनिवर्सिटी का नाम होगा या नहीं होगा तो आप अब किसी भी बात का अफसोस ना करें आपके यहां पर बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर सिलेबस 2025- 26 राजस्थान यूनिवर्सिटी का बताया जाएगा लेकिन आप अपनी यूनिवर्सिटी का भी यहां से सिलेबस देख सकते हैं चाहे आपकी यूनिवर्सिटी राजस्थान में कोई सी भी हो 12वीं पास आपने mathematics से किया हो या biology से किया हो दोनों के लिए यहां पर जानकारी मिलेगी

किस-किस के लिए सिलेबस रहेगा


यह सिलेबस राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर का रहने वाला है जिसमे मैथ और बायो दोनों सब्जेक्ट का सिलेबस देखने को मिलेगा लेकिन यदि आपकी यूनिवर्सिटी अलग है तो भी आप यहां से सिलेबस को देख सकते हैं


Biology का सिलेबस ( Bsc Bio group)


अपने जैसे ही 12वीं पास biology से किया है तो अपने 12वीं क्लास में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी पढ़े थे अब आपको बीएससी में फिजिक्स नहीं पढ़ना है और केमिस्ट्री व बायोलॉजी पढ़ना है बायोलॉजी को यहां पर बॉटनी और जूलॉजी में बांटा गया है
तो इस प्रकार आपके केमिस्ट्री जूलॉजी और बॉटनी यह तीन विषय आपके इंपॉर्टेंट रहने वाले हैं इन तीनों सब्जेक्ट के हर सेमेस्टर में एक-एक पेपर लगेगा और कुछ कंपलसरी पेपर भी होंगे नीचे यहां पर मैंने सेमेस्टर वाइज सिलेबस बता रखा है
हर सेमेस्टर में आपका मन सब्जेक्ट से एक-एक पेपर होता है जैसे केमिस्ट्री का फर्स्ट पेपर
जूलॉजी फर्स्ट पेपर
बॉटनी फर्स्ट पेपर

Mathematics का सिलेबस (Math group)

मैथ का फर्स्ट पेपर
केमिस्ट्री का फर्स्ट पेपर ( सेम बायो जैसा) क्योंकि दोनों में Same होता है
फिजिक्स का फर्स्ट पेपर
और कुछ पेपर हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस, फंडामेंटल एनवायरमेंटल ऐसा कुछ पेपर भी होते हैं

रेगुलर या नॉन कॉलेज ( बीएससी आप रेगुलर करते हैं या नॉन करते हैं )

दोनों में थोड़ा-थोड़ा अंतर होता है जो आप सिलेबस की पीडीएफ में अच्छे से समझ सकते हैं
रेगुलर में 80 मार्क का सब्जेक्ट का पेपर होता है ( 32 paasing मार्क)
Practical 40 marks का ( 16 minimum)
जबकि नॉन कॉलेज में 100 मार्क का पेपर होता है ( 40 marks paasing )
Practical 50 Mark minimum 20 Mark passing के लिए

यहां पर मैं नीचे आपको फर्स्ट सेमेस्टर से लेकर लास्ट सेमेस्टर तक का सिलेबस पीडीएफ में बताया गया है उसे आप यहां से अच्छे तरीके से देख सकते हैं और पूरे सिलेबस को समझ भी सकते हैं यदि आपको समझ नहीं आता है तो आप इस वीडियो को देखकर भी समझ जाएंगे

यह पूरा सिलेबस राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर का होने वाला है ऐसा ही सिलेबस राजस्थान में बहुत सारी यूनिवर्सिटिययों का भी मिलता-जुलता है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*