Bsc Bed 1st year में जैसे ही आप एडमिशन लेते हैं तो आपके दिमाग में एक प्रश्न चलता है कि हमारा Bsc Bed 1st year syllabus क्या रहने वाला है तो मैं आपको बिल्कुल शाब्दिक शब्दों में बता देता हूं कि Bsc Bed 1st year में आपको बायोलॉजी से Zoology,Botany, Chemistry के तीन-तीन पेपर पढ़ते पढ़ते हैं यदि आप Mathematics से हो तो आपको Math , Physics and Chemistry के तीन-तीन पेपर पढ़ते पढ़ते हैं

किस किस यूनिवर्सिटी के लिए होने वाला है
राजस्थान में जितनी भी यूनिवर्सिटी है सभी के लिए होने वाला है
यह सिलेबस राजस्थान में राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर का तो होने वाला है ही साथ में यदि आप राजस्थान में किसी अलग यूनिवर्सिटी से बीएससी बीएड कर रहे हैं तो आपके केमिस्ट्री का सिलेबस सब में समान रहता है सभी यूनिवर्सिटी में और पेपर का पैटर्न से रहता है सभी सब्जेक्ट के तीन-तीन पेपर होते हैं ये Main पेपर होते हैं
यहां पर पूरा राजस्थान यूनिवर्सिटी का तो देखने को मिलेगा ही पेपर वाइस और पेपर की यूनिट वाइज
लेकिन सभी यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री का बिल्कुल समान रहता है
और सब्जेक्ट में जैसे जूलॉजी और बॉटनी में कुछ यूनिट्स आगे पीछे या फिर पेपर्स में चेंज रहती है इसलिए उसको Direct Link से पूरा pdf देखे
🧬 जन्तु विज्ञान (Zoology) Bsc bed 1st year zoology Syllabus
Paper–I: प्राणी विविधता (Diversity of Animals)
Unit-I: Biosystematics and Taxonomy
Unit-II: Habitat, Habit, Morphology, Structure, Locomotion, Organs and System, Life Cycle, Affinities and Adaptations of Protozoa to coelentrata
Unit-III: Habitat, Habit, Morphology, Structure, Locomotion, Organs and System, Life Cycle, Affinities and Adaptations– Ctenophora to Annelida
Paper–II: कोशिका विज्ञान एवं आनुवांशिकी (Cell Biology and Genetics)
Unit-I: कोशिका
Unit-II: कोशिका संयोजन, न्यूक्लिक अम्ल, गुणसूत्र में कोशिका आदि
Unit-III: आनुवांशिकी
Paper–III: परिवर्धन जीवविज्ञान (Developmental Biology)
Unit-I: परिवर्धन जैविकी क्षेत्र एवं प्रारंभिक घटनाएँ
Unit-II : परिवर्धन जैविक की तरीका एवं प्रक्रिया
Unit-III : परिवर्तन जैविकी की दिशाएं
रसायन विज्ञान (Chemistry) Bsc Bed 1st year Chemistry Syllabus
Paper–I: अकार्बनिक रसायन (Inorganic Chemistry)
Unit। आयनिक ठोस धात्विक बंध तथा दुर्बल अंतःक्रिया
Unit-II: सह संयोजक बंद एवं अणु कक्ष सिद्धांत
Unit-III: S खंड तथा P खण्ड तत्त्वों की आवर्तता
Unit-IV: P समूह के कुछ महत्वपूर्ण यौगिक तथा उत्कृष्ट गैसों का रसायन
Unit-V: नाभिकीय रसायन एवं रेडियो रसायन
Paper–II: कार्बनिक रसायन (Organic Chemistry)
Unit-I: कार्बनिक यौगिकों की क्रिया विधि
Unit-II: कार्बनिक यौगिकों की त्रिविम रसायन
Unit-III: एल्केन तथा साइक्लो एल्केन एल्किन साइक्लो एल्किन डाइ इन तथा एल काइन
Unit-IV: एरिन एवं एरोमैटिकता एयरोमेटिक यौगिकों में इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन।
Unit-V: ऐल्केल तथा एरिल हेलाइड
Paper–III: भौतिक रसायन (Physical Chemistry)
Unit-I: गणितीय अवधारणा तथा द्रव अवस्था
Unit-II: गैसी अवस्था क्रांतिक घटनाएँ तथा आणविक वेग।
Unit ||| ठोस अवस्था
Unit-IV: कोलाडी अवस्था
Unit-V: रासायनिक बलगतिकी
Botany Syllabus ( Bsc bed 1st year Botany syllabus )
📘 Paper-I – कोशिका विज्ञान, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन (Cell Biology, Genetics and Plant Breeding)
Unit-I – परिरचना एवं केंद्रीय पदार्थ
Unit-II – कोशिका विभाजन
Unit-III – आनुवांशिक संगठन
Unit-IV – पादप प्रजनन-
📗 Paper-II – सूक्ष्म जीवविज्ञान, कवक एवं पादप रोग विज्ञान (Microbiology, Mycology and Plant Pathology)
Unit-I – सूक्ष्मजीव विज्ञान, जीवाणु तथा माइकोप्लाज्मा
Unit-II – विषाणु, कवक तथा पादप रोग विज्ञान
Unit-III – एल्बुगो एवं श्वेत किट रोग
Unit-IV पक्सीनिया एवं किट्ट रोग आदि-
📙 Paper-III – शैवाल, शैवाक एवं ब्रायोफायटा (Algae, Lichens and Bryophyta)
Unit-I – शैवाल
Unit-II – विभिन्न शैवाल वर्ग – साइनो फाइसी, क्लोरो। फाइसी, जैन्थो फाइसी, फियोफाइसी तथा रोडो फाइसी
Unit-III – ब्रायोफायटा
Unit-IV – एन्थोसेरोफाइटा, ब्रायोप्सीडा एवं शैवाक
Bsc bed 1st year syllabus Jnvu (jodhpur)
Bsc bed 1st year syllabus Mdsu ( ajmer)
Bsc bed 1st year syllabus kota University
Bsc bed 1st year syllabus mgsu ( bikaner )
Bsc bed 1st year syllabus pdusu ( Sikar )
Bsc bed 1st year syllabus matsya university alwar (Rrbmu)
यहां पर यह सभी आपको यूनिट वाइज और पेपर वाइस पूरा सिलेबस बताया गया है तो इसको अच्छे से नोट करें यह राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर का है यदि आपकी यूनिवर्सिटी राजस्थान में अलग है तो आप केमिस्ट्री का यहां से देख सकते हैं और अलग सब्जेक्ट का अपनी यूनिवर्सिटी की साइट से देखें जो नीचे आपको बता रखा है