- Answer the following questions / निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(a) Who proposed the five kingdom scheme of classification?
पाँच जगत की वर्गीकरण योजना का प्रतिपादन किसने किया?
(b) What is binomial nomenclature?
द्विनाम पद्धति क्या है?
(c) Write the locomotory organelles of Protozoans.
प्रोटोजोआन्स के गमनांगों के नाम लिखिए।
(d) Differentiate diploblastic and triploblastic animals.
द्विस्तरीय एवं त्रिस्तरीय प्राणियों में अंतर बताइए।
(e) Write the classification of Hydra.
हाइड्रा का वर्गीकरण बताइए।
(f) Define acoelomate.
असीलोमेट की परिभाषा दीजिए।
(g) Write down main characters of class Hirudinea.
हीरूडिनिया के प्रमुख लक्षण लिखिए।
(h) What is apolysis?
एपोलाइसिस क्या है?
(i) What do you understand by metameric segmentation?
खंडन से आप क्या समझते हैं?
- Write short notes on the following / निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(a) Five kingdom scheme
पाँच जगत की परिकल्पना
(b) Concept of protozoa and metazoa
प्रोटोजोआ और मेटाजोआ की संकल्पना - Describe the general characteristics of Phylum Annelida classify in detail with suitable example.
एनेलिडा संघ के सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए, उचित उदाहरणों सहित विस्तार से वर्गीकरण कीजिए। - Write short notes on the following निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(a) Symmetry
सममिति
(b) Character of Mammalia
स्तनधारियों के लक्षण
- Explain life cycle of paramecium in detail.
पेरामीशियम के जीवन चक्र के बारे में विस्तार से समझाइए। - Explain the Locomotion of Amoeba and Euglena.
अमीबा एवं यूग्लीना के गमन को विस्तार से समझाइए। - Write about the mechanism of nutrition and digestion in Aurelia.
ऑरेलिया में पोषण तथा पाचन की क्रियाविधियों के बारे में लिखिए।
- Describe the structure and characteristics of cercaria and metacercaria larva of Fasciola hepatica.
फैसीओला हेपेटिका के सर्केरिया एवं मेटासर्केरिया लार्वा की संरचना का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। - Describe the external features of Nereis and compare with Heteronereis.
नेरीस के बाह्य लक्षणों का वर्णन करते हुए इसकी तुलना हेटरोनेरीस से कीजिए। - Describe the characters and life cycle of Ascaris and Wuchereria in detail.
एस्कैरिस व वूचेररिया के लक्षण व जीवन चक्र का विस्तार से वर्णन कीजिए।