आप सभी ने जैसे ही बीएससी 2nd ईयर। या कहें बीएससी बीएड सेकंड ईयर पास किया है तो आपके दिमाग में कन्फ्यूजन रहता है कि हमें बीएससी बीएड थर्ड ईयर में भी अच्छे नंबर मिले और अच्छे नंबर से पास हो जाए क्योंकि बीएससी हो चाहे बीएससी बीएड हो दोनों का सिलेबस सेम रहता है तो आपको यहां पर Bsc Bed 3rd year inorganic chemistry important questions 2026 बताएँ गए हैं जिनको यहाँ से आप दोनों भाषाओं में देख सकते हैं और अपनी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं
Bsc Bed 3rd year Chemistry 1st paper important questions 2025
तो ये सभी केमिस्ट्री के सबसे पहले पेपर के महत्वपूर्ण प्रश्न है जो नीचे आपको बता रखें इनको? याद करने से आपको परीक्षा में 85% तक नंबर लाने में मदद मिलेगी क्योंकि जितने भी महत्वपूर्ण टॉपिक होते हैं उन सभी में से आपको यहां पर प्रश्न बताये गये हैं
Q.2 shorts notes
(a) What do you understand by symbiosis? Discuss with suitable example.
सहजीवन से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित समझाइये।
(b) What are the limitations of HSAB concept?HSAB अवधारणा की सीमाएँ क्या हैं?
(c) Select hard acids and soft acids from the following acids:AlH₃, Be²⁺, Pd²⁺, CO₂, Na⁺, Ag⁺, BH₃, GaCl₃
निम्न अम्लों में से कठोर अम्लों एवं मृदु अम्लों को छाँटिये।
Q.3 (a) Classify the substances on the basis of magnetic behaviour. Discuss each of them.चुंबकीय व्यवहार के आधार पर पदार्थों का वर्गीकरण कीजिए। प्रत्येक को समझाइए।
(b) What do you understand by spin only formula? How is it related to number of unpaired electrons?
केवल स्पिन सूत्र से आप क्या समझते हैं? अपaired इलेक्ट्रॉनों की संख्या से यह कैसे सम्बंधित है?
Q.4 (a) Explain LMCT and MLCT transition with examples.
LMCT और MLCT संक्रमण को उदाहरण सहित समझाइए।
(b) Find ground state term for d² and d⁵ configuration.
d² और d⁵ विन्यास के लिए आधार अवस्था पद दर्शाइए।
(c) Give orgel diagram for d¹ and d⁹ state in an octahedral field.
आष्टफलकीय क्षेत्र में d¹ और d⁹ अवस्था के लिए ऑर्गल आरेख दर्शाइए।
Q.5(a) What is trans effect? Discuss the π-bonding theory of trans effect.
ट्रांस प्रभाव क्या है? ट्रांस प्रभाव के π-बन्धन सिद्धांत को समझाइए।
(b) How do chelate effect affect the stability of a complex?
क्लेट प्रभाव यौगिक की स्थायित्व को कैसे प्रभावित करता है?
यहाँ पर पूरे आपको जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न होते हैं बता दिए हैं जिनको आप अच्छे से याद करें और अपनी परीक्षा में अच्छा रिजल्ट लाएं और साथ में अपने दोस्तों को भी इन प्रश्नों को शेयर कर सकते हैं जिनसे उनको भी Bsc bed 3rd year chemistry 2026 विषय में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे